प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव प्रसारण से सुना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ यात्रा, पूजा, अर्चना व निरीक्षण कार्य के बाद संबोधन का लाइव प्रसारण सुनने के लिए जिला प्रशासन ने रामलीला मैदान में डिस्प्ले लगाई थी। इस दौरान लोगों व भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण रामलीला मैदान में सुना। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए सुबह आठ बजे से ही अपनी सीटों पर जमे हुए दिखाई दिए। लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को पूरे ध्यान के साथ सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण व सम्बोधन को सुनने के लिए शासन की ओर से पौड़ी जिले में जिला मुख्यालय पौड़ी, नीलकंठ महादेव व श्रीनगर के कमलेश्वर महादेव मंदिर में लाइव डिस्प्ले की व्यवस्था की भी। पौड़ी में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुनने वालों में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा रावत, महामंत्री अनूप देवरानी, मंडल अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगराण, संजय रावत, बबीता रावत आदि शामिल थे।