प्रधान संगठन ने उठाई मनरेगा एक्ट में संशोधन की मांग
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर में प्रधान संगठन की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रधान संगठन ने पर्वतीय राज्य के अनुसार मनरेगा एक्ट में संशोधन की मांग की। प्रधानों ने कहा कि कहा विभिन्न विकास कार्यों को आरंभ करने से पहले ग्राम पंचायतों में योजनाएं प्रस्तावित नहीं की जाती हैं और न ही विकास कार्य शुरू करने से पहले ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए जाते हैं, जिसका प्रधान संगठन विरोध करता है। उन्होंने राशन कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए विकासखंड स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराए जाने और विकासखंड स्तर पर ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में होने वाली बीडीसी बैठकों को फिर शुरू कराए जाने की मांग की। बैठक में प्रधान संगठन ने प्रधानों के मानदेय बढ़ोत्तरी पर सरकार का आभार जताया। बैठक में प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल, कविता देवी, प्रीति, शिवानी डोभाल, नरेंद्र मेहरा, दीपिका, संजू देवी, वीरबल, निशा आदि मौजूद रहे।