पीएम ने संन्यास परंपराओं को बल दिया: कैलाशानंद
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संन्यास परंपराओं को बल दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी को केवल राजनीतिक और आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि बहुत शास्त्रों का ज्ञान भी है।
केदारनाथ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से हरिद्वार लौटे आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में संतों का सम्मान कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान दर्शन वेदांत को भी स्पर्श किया। इससे लगा कि वह केवल राजनीतिक ही या अध्यात्मिक नहीं बल्कि परम ज्ञानी भी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। संत महापुरुषों ने हमेशा देश और समाज के कल्याण के लिए कार्य किया है। आदि गुरु शंकराचार्य ने सनातन धर्म को स्थापित किया और जगाया है। आज केदारनाथ में उनकी मूर्ति का अनावरण कर प्रधानमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है।