पीएम का पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मोदी विचार मंच के सदस्यों ने पंजाब व हरियाणा में दशहरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंकने का विरोध किया। उन्हों ने कहा कि यह दंडनीय अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मंगलवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष कैप्टन चंडी प्रसाद डोबरियाल ने कहा कि देश कोरोना महामारी से उभर रहा है, लेकिन कुछ शरारती लोग देश को कमजोर कर रहे है। पंजाब व हरियाणा राज्य में दशहरे के दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया, ऐसा दंडनीय अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इससे देशवासियों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती द्वारा देश की एकता के प्रतीक तिरंगे को लेकर दिये गये बयान की मंच घोर निंदा करता है। राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता का प्रतीक है। बैठक में गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, कैप्टन सीपी धूलिया, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह, शूरवीर खेतवाल, सुरेश रावत, हरीशचन्द्र, सीपी डोबरियाल, उम्मेद सिंह आदि उपस्थित रहे।