पीएम के मन की बात सुनकर काफी अच्छा लगा: श्रीमहंत नरेंद्र गिरी
हरिद्वार। पीएम के मन की बात सुनने के बाद अखिल अखाड़ा भारतीय परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि उन्हें सुनकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपनी बात माघ के पवित्र महीने से शुरू की और हरिद्वार कुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने महापुरुषों के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। आज जो बातें पीएम मोदी ने मन की बात में कहीं हैं, अगर देश का युवा उन्हें मानेगा तो निश्चित तौर पर सफलता पाएगा। हरिद्वार में एसएमजेएन पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी के अलावा व्यापारी और संतों ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान उन्होंने मन की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संत रविदास, जल संरक्षण और आत्मनिर्भर जैसे विषयों पर बात की है। हमें हमेशा संत रविदास के पदचिह्नों पर चलना चाहिए।