पीएम को पत्र लिखकर हर व्यक्ति के मेडिकल जांच की मांग की
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मददेनजर कांग्रेस ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की मेडिकल जांच की मांग उठाई है। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजते हुए 14 अहम विषयों पर उनका ध्यान खींचने की कोशिश की। नैथानी ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होने लगी है। कोरोना पॉजिटिव केस में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। कहा कि राज्य में कोरोना के साथ साथ दैवीय आपदा से भी लोग जूझ रहे हैं। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कृषि और बागवानी की फसलों को गहरा नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के किसानों के लिए दैवीय आपदा के तहत विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों और स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों के लिए मनरेगा में भी अवसर बढ़ाएं जाने चाहिए। मनरेगा में दैनिक मजदूरी भी बढ़ाई जाए और काम के दिनों को भी बढ़ाया जाना चाहिए।
पीएम से मांग
कोरोना संक्रमित परिवार को छह माह तक 7500 रुपये महीना
राज्य के हर क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य परीक्षण हो
कोरोना वारियर को सुरक्षा के समस्त उपकरण दिए जाने चाहिएं
अपने घरों को लौटने वाले प्रवासियों के लिए रोजगार की व्यवस्था
सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया