चेस ओलंपियाड विजेताओं से पीएम मोदी ने एआई पर पूछा सवाल?
नई दिल्ली, जीत ही आखिरी ऑप्शन खिलाडिय़ों की इस सोच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हुए और उन्होंने कहा कि यही सोच आपको चैंपियन बनाती है। शतरंज ओलंपियाड 2024 में इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाडिय़ों से पीएम मोदी ने खास बातचीत और मुलाकात की।हंगरी के बुडापेस्ट में भारत का परचम बुलंद करने वाले पुरुष और महिला दोनों ही टीमों से बुधवार (25 सितंबर) को पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। शतरंज प्रतियोगिता में भारत ने दोनों कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा देश खुशी से झूम उठा है।सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी को खिलाडिय़ों के साथ बातचीत करते हुए, उनके एक्सपीरियंस सुनते हुए और युवा खिलाडिय़ों से उनके खेल से जुड़े कई मुद्दों पर गहन बातचीत करते सुना जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने शतरंज के खेल को बेहतर बनाने के लिए एआई के इस्तेमाल पर शतरंज चैंपियन से सवाल पूछा, जिस पर शतरंज के ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंदा ने कहा, एआई के साथ, शतरंज का विकास हुआ है, नया सॉफ्टवेयर है और कंप्यूटर शतरंज में नए विचार दिखा रहे हैं। हम नई तकनीक से काफी कुछ सीख रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, जब किसी देश का विकास होता है तो केवल उसकी आर्थिक स्थिति, जीडीपी ही नहीं देखी जाती। हमें हर सेक्टर में विकास करना होता है। ठीक वैसे ही खेल में भी हमारे बच्चे तरक्की करे इसके लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
शतरंज की ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने कहा, यहां तक कि हमारे विरोधी भी हमारे लिए बहुत खुश थे।
शतरंज के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में, दर्शक हमारे लिए उत्साहित होने लगे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम ने पीएम मोदी को शतरंज बोर्ड गिफ्ट किया। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आर. प्रगनानंदा और अर्जुन एरिगैसी का चेस मैच देखा। साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों से बातचीत भी की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए। पीएम मोदी ने सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
भारतीय महिला टीम से वैशाली रमेश बाबू, डी हरिका, तानिया सचदेवा, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं। जबकि, पुरुष टीम से आर. प्रगनानंदा, अर्जुन एरिगैसी, डी. गुकेश, हरिकृष्ण और विदित गुजराती पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।