सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने को लेकर भाजपाइयों ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने रक्तदान से लेकर अन्य प्रकार के आयोजनों की जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी। बुधवार को सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा पीएम मोदी के जन्मदिवस को पूरे भारत वर्ष में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अंबिक चौधरी ने सभी कार्यक्रमों के संयोजक नियुक्त किये। उन्होंने कहा 17 सितंबर को रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान शिविर का संयोजक जयंत जैन को बनाया गया है। 18 सितंबर को शुभकामनाएं एवं अभिनंदन पत्र का संयोजक अमित चौहान, 19 सितंबर को प्रबुद्घ जन सम्मेलन के संयोजक ड़ बीडी कांडपाल, 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान के संयोजक गुलाम मुस्तफा, 22 को त्रिम अंग वितरण कार्यक्रम के संयोजक सरदार मेजर सिंह एवं अनंत जैन, 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं मन की बात के संयोजक नरेंद्र चौधरी, 26 सितंबर पौधारोपण के संयोजक प्रमोद कुमार, सह संयोजक दिलीप सिंह, 28 सितंबर अमृत सरोवर के संयोजक उमा जोशी ,सह संयोजक टिंकू यादव, 29 सितंबर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण संयोजक महेश राठौर, 30 सितंबर विविधता में एकता संयोजक गौरव शर्मा, एक अक्टूबर लोकल फर वोकल संयोजक नरेश सिंह, राजकुमार, दो अक्तूबर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती संयोजक विकास गुप्ता, सह संयोजक बिट्टू चौहान को बनाया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन विरेंद्र बिष्ट ने किया।