नई दिल्ली , जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। सऊदी अरब के जेद्दा से भारत लौटते समय प्रधानमंत्री का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरा, जबकि जाते समय विमान ने इसी रूट का इस्तेमाल किया था।बुधवार को जेद्दा से तत्काल वापस लौटते समय पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान के बजाय दूसरा रास्ता चुना। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह दिल्ली से जेद्दा जाते वक्त प्रधानमंत्री का विशेष विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर ही गुजरा था।
प्रधानमंत्री के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण और स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। इसके जरिए पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि आतंकवादियों का समर्थन कर और भारत में अशांति फैलाकर पाकिस्तान भारत के साथ रिश्तों को सामान्य नहीं कर सकता।
भारत से सऊदी अरब जाने का सबसे आसान और तेज़ रास्ता पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरता है। इसका दूसरा विकल्प मुंबई से अरब सागर के ऊपर से है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के विमान ने लौटते समय इसी दूसरे रूट का इस्तेमाल किया, जो दूरी में थोड़ा लंबा है।
यह घटना पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के ठीक बाद हुई है। मंगलवार दोपहर करीब 5 से 6 आतंकियों ने पहलगाम में घूम रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। हमले में आतंकियों ने ्र्य-47 राइफलों का इस्तेमाल किया। इस अमानवीय हमले में लगभग 28 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जनों घायल हुए।
बता दें, 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद कर दिया था और पाकिस्तान के साथ सभी तरह के संबंध लगभग तोड़ दिए गए थे। पहलगाम हमले ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों में और तल्खी घोल दी है। प्रधानमंत्री के विमान का रास्ता बदलना इसी बढ़ते तनाव और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देने का प्रतीक माना जा रहा है।
00