पीएम मोदी का महिलाओं को तोहफा, एक महीने तक मिलेंगी ये मुफ्त सुविधाएं

Spread the love

धार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक धरती धार से महिलाओं के स्वास्थ्य को समर्पित एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय अभियान ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓ की शुरुआत की। इस अभियान के तहत देशभर में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक एक लाख से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का भी शुभारंभ किया।
धार में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह कार्यक्रम भले ही धार में शुरू हो रहा है, लेकिन यह पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए है। हमारी नारी शक्ति ही राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। अगर घर में मां स्वस्थ रहती है, तो पूरा परिवार ठीक रहता है।
प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं से इन शिविरों का लाभ उठाने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा, ऐसी बहुत सी बीमारियां होती हैं जो चुपचाप आती हैं और गंभीर रूप ले लेती हैं। मैं देशभर की अपनी माताओं-बहनों से, जिन्होंने मुझे हमेशा अपना आशीर्वाद रूपी रक्षा कवच दिया है, आज कुछ मांगने आया हूं। मैं आपसे मांगता हूं कि आप संकोच किए बिना इन कैंपों में जाकर अपनी जांच जरूर कराएं। एक बेटे और एक भाई के नाते मैं आपसे इतना तो मांग ही सकता हूं।
पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि इन शिविरों में एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। उन्होंने कहा, जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी। आपके उत्तम स्वास्थ्य से सरकारी तिजोरी की ज्यादा कीमत नहीं है। देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (ष्ट॥ष्ट) और जिला अस्पतालों में एक लाख से अधिक शिविर लगेंगे। इन शिविरों में बीपी, डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया और सिकल सेल रोग जैसी गैर-संचारी बीमारियों की मुफ्त जांच की जाएगी।
मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों के सहयोग से स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, त्वचा और मनोरोग समेत कई विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अभियान के दौरान पोषण, टीकाकरण और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर भी जागरूकता फैलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *