रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को रुद्रपुर के श्मोदी मैदानश् में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मनिटरिंग एडीजी ल एंड अडर एवं एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल कर रहे हैं। वहीं भाजपा संगठन की ओर से भी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह रुद्रपुर में अब तक की तीसरी जनसभा होगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में पीएम नरेन्द्र मोदी के रुद्रपुर में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह है। रैली की सफलता के लिए संगठन जुटा है। तमाम माध्यमों से रैली को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की और फ्लीट रिहर्सल की। एडीजी ल एंड अडर और इंटेलिजेंस ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेन्द्र मोदी का हेलीकप्टर पीएसी में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा और यहां से पीएम एफसीआई के सामने सभा स्थल तक आएंगे।