संवाददाता, पिथौरागढ़। लॉकडाउन के बीच सामाजिक दूरी के मद्देनजर अस्कोट क्षेत्र में घरेलू गैस वितरण की व्यवस्था बाजार से दो किमी दूर करने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन स्तर पर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद क्षेत्र के जागरुक युवा प्रमोद बसेड़ा ने पीएम पोर्टल पर ट्वीट कर समस्या रखी। पीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज होने के हफ्ते भर के अंदर जिला प्रशासन के आदेश पर गैस वितरण की व्यवस्था कस्बे के अंदर ही शुरु करवा दी है। उपभोक्तओं को रही दिक्कत कम हो गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की देख रेख मे आज आईटीआई, लोनिवि गेट और बस स्टेशन पर गैस वितरण किया गया। एसआई जसवीर सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कराया गया। उपभोक्ताओं को मास्क के साथ आना अनिवार्य किया गया। इससे पहले बिना मास्क बाजार मे खरीदारी कर रहे तीन लोगों का चालान भी किया गया है।