जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण में शुक्रवार को लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे व्यापारियों से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ लेने की अपील की गई। इस मौके पर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीरा देवी की अध्यक्षता में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर जगदीश रतूड़ी सिटी मिशन मैनेजर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत योजना की बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लोगों को योजना से अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अधिशासी अधिकारी दीपक प्रताप ने कहा कि नगर पंचायत के तहत पीएम स्वनिधि जैसी योजना से छोटे व्यापारियों को न सिर्फ आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि उन्हें समाज में सम्मान और आत्मनिर्भरता भी मिलेगी। योजना रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए नई उम्मीद की किरण है। कहा कि छोटे व्यापारी डिजिटल भुगतान और अन्य आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस मेले के माध्यम से उन्हें वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा दोनों मिलेगी। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक रवीन्द्र चौबे, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार सहित चंद्रशेखर बडोनी, अनुज भंडारी आदि उपस्थित रहे।