पीएम स्वनिधि योजना के तहत किया ऋण शिविर आयोजित
बागेश्वर। जनपद में पीएम स्ट्रीट वेडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत पथ विक्रेताओं को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण और लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में नगरपालिका सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में ऋण शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोराना संक्रमण से लाकडाउन के कारण पथ विक्रेताओं के व्यापार पर काफी असर पड़ा है। जिससे पथ विक्रेता को अपना व्यवसाय बढ़ाने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनके व्यवसाय के लिए पीएम स्वनिधि योजना से 10 हजार ऋण का प्रावधान किया गया है। जिसमें ब्याज अनुदान केंद्र सरकार द्वारा सात प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त दो प्रतिशत दिया जाएगा। इसमें पथ व्यवसाय को कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में 85 पथ विक्रेता चिह्नित किए गए हैं। जिसमें से 40 पथ विक्रताओं ने ऋण को आवेदन किया है। जिलाधिकारी ने बैंकर्स को आवेदनों को प्राथमिकता के अनुसार स्वीकृत करने के निर्देश दिए। फड़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष किशन राम ने बताया कि बैंक ऋण देने में अनाकानी करते हैं। जिससे उनके साथी परेशान हो जाते हैं। उन्होंने ऋण प्रक्रिया को सरल करने की मांग की। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी आदि मौजूद थे।