सीएम करेंगे आज चौरास में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कीर्तिनगर के चौरास में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि सीएम के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वह जाखणी-मढ़ी कालोनी चौरास पेयजल योजना सहित कहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का थापली चौरास में शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। कहा उनके साथ कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि सीएम 11.40 पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से वह करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल राइंका किलकिलेश्वर में पहुंचेंगे। सीएम कार्यक्रम में करीब एक घंटे मौजूद रहेंगे।