डीएम ने किया गांव पहुंचकर जल जीवन मिशन का निरीक्षण
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय से सटे गांव केमसारी व
भिलोड़ पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जल
जीवन मिशन के तहत केमसारी में 16 जबकि भिलोड़ में 14 घरों को हर घर नल व
हर घर जल संयोजन से जोड़ा गया है। केमसारी व भिलोड़ के ग्रामवासियों ने
गांवो में बने पुराने वाटर टैंको को बदले जाने की आवश्यकता बताई। जिस पर
डीएम ने ईई जल संस्थान को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण
में दोनों गांव में नए आरसीसी वाटर टैंको के निर्माण का प्रस्ताव तैयार
करें। इसके साथ ही केमसारी में 1500 मीटर पुरानी पाइप लाइन में
क्षतिग्रस्त 500 मीटर पाइपलाइन को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश
दिये। इसके अलावा डीएम ने दोनों गांव के पेयजल स्रोतों पर बने टैंको में
रफनिंग फिल्टर लगाने के भी निर्देश दियेए ताकि ग्राम वासियों को
साफ.सुथरा पानी उपलब्ध हो सके। दोनों गांव के निरीक्षण के दौरान कुछ.कुछ
घरों में पीतल की जगह प्लास्टिक की टोटियां पाई गई। जिसे लेकर
ग्रामवासियों का कहना था कि पीतल की टोंटी खराब हो जाने के कारण
प्लास्टिक की टोटियां लगाई गई है। इस दौरान मौके पर जल संस्थान ईई सतीश
नौटियाल भी मौजूद रहे।