पीएम व सीएम राहत कोष में दिये 50-50 हजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आर्य उपप्रतिनिधि सभा गढ़वाल उत्तराखण्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 हजार रूपये की धनराशि जमा कराई है। सभा के प्रदाधिकारियों ने 50-50 हजार रूपये के चेक उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को सौंपे है।
जसवीर सिंह रावत अध्यक्ष पहल संगठन ने पचास हजार रूपये का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु एवं मनमोहन सिंह असवाल प्रधान उपसभा ने पचास हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु उपजिलाधिकारी कोटद्वार को सौंपा। इस अवसर पर आर्य उप प्रतिनिधि सभा के मंत्री मनमोहन सिंह ने सभी दानदाताओं व आर्य समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित गणेश लाल शास्त्री, रामचन्द्र, सुखदेव शास्त्री, नन्दन सिंह रावत के अथक प्रयास से यह सहयोग राशि एकत्रित हो पाई है। उन्होंने सभी देशवासियों से नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की।