काव्यपाठ, वेदपाठ, संस्कृत गान कार्यक्रम आयोजित
श्रीनगर गढ़वाल : श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों द्वारा काव्यपाठ, वेदपाठ, श्लोकोच्चारण, संस्कृत गान, संस्कृत नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संस्कृत भाषा के महत्व को समझाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुनील प्रसाद फोन्दणी, गिरीश चन्द्र डिमरी, द्वारिका प्रसाद कपरवाण, मुकेश प्रसाद पंत, दीपकराज नौटियाल, हरीश प्रसाद पैन्यूली, संगीता भट्ट, ज्योति रावत, नरेश दत्त पेटवाल, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)