नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम व कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद मुख्यालय पौड़ी बस अड्डे पर गढ़कला सांस्कृतिक संस्था पौड़ी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम और टीका लगवाने के बारे में जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सूचना विभाग में पंजीकृत गढ़कला संस्कृति संस्था पौड़ी द्वारा लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए पौड़ी के बस स्टेशन में नया सवेरा नाम का नाटक का मंचन किया गया। नाटक प्रस्तुत कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी कि गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताएं भी टीकाकरण करवा सकती हैं वहीं नेपाली नागरिकों का भी टीकाकरण विभाग द्वारा किया जा रहा है। नाटक के जरिये बताया गया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवमं प्रभावी है, इसलिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ व्यापार सभा अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी ने नाटक को खूब सराहा। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वालों में गढ़कला संस्कृति संस्था पौड़ी से भक्ति शाह, अशोक रावत प्रेम बल्लभ पंत, संदीप छिलबट व सोनाली आदि कलाकारों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईईसी कोऑर्डिनेटर शकुंतला नेगी, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीति गौड आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।