पोखरी चमशील काण्डई त्रिशूला सड़क अवरूद्ध

Spread the love

चमोली : चमोली के पोखरी चमशील काण्डाई त्रिशूला सड़क दो दिनों से भारी बारिश से जगह-जगह मलबा आने से अवरूद्ध है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बंद होने से त्रिशूला, काफल पानी, भरतपुर, डामक, चरपाणी और शरणाचाई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है। त्रिशूला की निवर्तमान प्रधान कमला देवी, विनोद नेगी, रघुनंदन नेगी, किशन नेगी सहित ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जेसीबी मशीन भेजकर तत्काल अवरुद्ध मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोला जाए। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनमोहन विजलवाण ने बताया कि जेसीबी मशीन को भेज दिया गया है और मलबा-पत्थर हटाने का कार्य जारी है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *