उत्तराखंड महिला अंडर-15 में पोखड़ा की सोना का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड पोखडा के ग्राम जजेडी निवासी प्रभु शरण बडोला की पुत्री सोना बडोला का उत्तराखंड महिला क्रिकेट की अंडर-15 में कीपर बैट्समैन के रुप में चयन हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर हैं।
बता दें कि सोना बडोला पिछले दो साल से मैक्स क्रिकेट एकेडमी देहरादून में क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही है। वहीं उनका भाई भी कानपुर क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है। परिवार में पांच भाई-बहिनों में वह सबसे छोटी है। सोना बड़ोला के पिता प्रभु शरण बडोला प्राथमिक विद्यालय पठोलगांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि बालिका के हुनर को देखते हुए उन्होंने सोना को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सोना बडोला 50 ओवर के मैच खेलने के लिए 23 दिसम्बर को बैंगलुर के लिए रवाना होंगी।
फोटो 06
कैप्शन : उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर-15 में चयनित सोना बडोला।