जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित खेल महाकुंभ का समापन हो गया। इस दौरान हैंडबॉल का फाइनल मुकाबला पोखड़ा की टीम के नाम रहा।
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित खेल महाकुंभ के अंतिम दिन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने किया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। आज कई युवा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हैंडबाल के अंडर-14 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला पोखड़ा व कोटद्वार के बीच खेला गया। जिसमें पोखड़ा की टीम ने 6-3 से जीत हासिल की। पोखड़ा की ओर से राधिका ने तीन, तनीष ने दो और अंशिका ने एक गोल दागा। इस मौके पर डबल सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, मो. आरिफ, देनेश चौहान, धर्मेंद्र शाह, सुरेश सिंह, नीरज पटवाल, सिद्धार्थ कोटनाला, अनुज देवरानी आदि मौजूद रहे।