पोखरी कलेज के छात्रों का मांगों को लेकर धरना
चमोली। पीजी कलेज नागनाथ पोखरी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेज परिसर में धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 11 सितंबर तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनशन पर बैठ जाएंगे। शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कलेज परिसर में धरना दिया। उनकी मांग है कि कलेज में एनसीसी शुरू की जाए, एमएससी, बीएड संकाय खोले जाएं, छात्रावास बनाया जाए, स्नातकोत्तर में इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षाशास्त्र विषयों को स्वीति दी जाए। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि वे लंबे समय से इस संबंध में कलेज प्रशासन व शासन प्रशासन को लिखित में अवगत कराते रहे हैं। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि यदि 11 सितंबर तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे अनशन शुरू कर देंगे। धरने पर बैठने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी, आकाश चमोला, अमन, अर्पित सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।