पुलिस पर युवक को हथकड़ी पहनाकर पीटने का आरोप
रुद्रपुर। मारपीट की शिकायत पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी पर एक युवक को हथकड़ी पहनाकर बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित ने विधायक को मामले की जानकारी दी। विधायक की शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिये हैं। बगवाड़ा के दरियानगर निवासी शेखर कुमार अपने पिता सुरेश संग खाने की ठेली लगाते हैं। शेखर और सुरेश शनिवार सुबह विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचे। बताया कि शुक्रवार रात उनकी ठेली के नजदीक कुछ युवाओं के बीच मारपीट हो रही थी। उन्होंने 100 नंबर पर सूचना दी। कुछ देर बाद बगवाड़ा चौकी से एक सिपाही वहां पहुंचा और शेखर से जानकारी ली। आरोप है कि सिपाही शेखर से ही गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने शेखर को हथकड़ी पहना दी और बुरी तरह पीटने लगा। उसे जमीन पर गिराकर घसीटा। परिजनों के रोकने पर भी वह नहीं माना। काफी देर पीटने के बाद सिपाही धमकाते हुये वहां से चला गया। पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान देख विधायक ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को फोन पर घटना की जानकारी दी। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
पाही पर मारपीट के आरोप लगे हैं। मामले में जांच के आदेश दिये हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। वहीं, संबंधित युवक पर भी कुछ आरोप हैं, इनकी भी जांच की जा रही है। -मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर