पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप
रुद्रपुर। शिकायत करने के बावजूद अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बूढा देवरिया की महिलाएं भड़क गई। उन्होंने कोतवाली में पहुंच कर हंगामा करते हुए पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शिकायत के बावजूद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को महिलाओं ने शराब माफिया के घर से खुद ही शराब बरामद की। इसके बाद वह किराए के मैजिक में बरामद शराब लेकर रुद्रपुर में एसएसपी के आफिस पहुंच गई। वहां भरोसा मिलने के बाद सभी महिलाएं किच्छा कोतवाली आ गयी। उन्होंने एसएसपी कार्यालय के आदेश का हवाला देते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस इसके बावजूद की कार्रवाई करने में लापरवाही कर रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व भी उन्होंने शराब माफिया से दो कट्टे शराब छीनकर पुलिस को दी थी लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके वार्ड के चार व्यक्ति अवैध शराब बेच रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में गोमती देवी, ममता, उर्मिला, सुंदरी, पार्वती, किरण, सुनीता, सीता, दुलारी, धन्नो देवी, चंद्रा देवी, अनिता देवी आदि थी।