बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला पुलिस की ओर से पौड़ी चुंगी से लेकर श्रीकोट तक अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।
बुधवार को यातयात निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत की गई। टीम ने जगह-जगह अपने वाहन खड़े करने वालों को सख्त चेतावनी दी। कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं बेहतर बनी रहें इसके लिए आमजन को पुलिस का सहयोग देना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों को गलत तरीके से पार्क न करें। कहा कि बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अभियान के दौरान 58 चौपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें श्रीनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से क्रेन द्वारा कुल 11 वाहनों को टो कर महिला थाना श्रीनगर परिसर में खडा किया गया। 15 वाहनों के चस्पा चालान, 21 वाहनों के ट्रैफिक आई एप द्वारा चालान एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 11 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे रु0 11000/- संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके साथ-साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी वाहन चालकों को सूचित किया गया कि आगामी दिनों में चारधाम यात्रा प्रस्तावित है तो कोई भी वाहन चालक सड़क के किनारे वाहनों को पार्क न करें ।