सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पकड़े जाने वालों को अब जुर्माना देना होगा।
शनिवार को बाजार चौकी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धु्रमपान करने वाले, मास्क न पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर लगभग 40 लोगों के चालान काटे हैं। बाजार चौकी प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि बाजार चौकी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर धु्रमपान करने वाले, मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।