पुलिस प्रशासन चेता, दो बजे बाद कराई सब्जी, राशन और शराब की दुकानें भी बंद
-दैनिक जयन्त की खबर का हुआ असर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरप रहा है। पौड़ी गढ़वाल में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल आया है। इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन पौड़ी गढ़वाल में आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ फल, सब्जी, राशन और शराब की दुकानों को भी छूट दी गई थी। जिससे सरकार की बाजार बंदी इस जिले में बेमानी साबित होने लगी थी। इसको देखते हुए शुक्रवार को अचानक पुलिस प्रशासन ने हरकत में आते हुए दूध और दवाई की दुकानों को छोड़कर सब्जी, फल, राशन और शराब की दुकानों को भी दोपहर दो बजे बाद बंद करा दिया है।
ज्ञातव्य हो कि दैनिक जयन्त ने दो दिन पहले ही सचेत कर दिया था कि दो बजे बाद सरकार के बाजार बंदी के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली सब्जी और फल की दुकानें खुली रखने से संक्रमण की चेन तोड़ने में सरकार की बाजार बंदी बेमानी साबित होगी और हुआ भी यही। इन्हीं तीन दिनों में जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के तहत कोटद्वार में दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सारे प्रतिष्ठान स्वत: ही बंद हो गये थे, लेकिन पुलिस द्वारा शहर में सबसे ज्यादा भीड़ इकठ्ठा करने वाली सब्जी और फल को आवश्यक वस्तु में शामिल करते हुए उन्हें सांय 7 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी थी। जिससे पूरे शहर में सब्जी और फल की ठेली-रेहड़ी और फड़ के साथ दुकाने भी खुली रही थी। इस दौरान पुलिस की ओर से बकायदा अपने वाहन से माइक के जरिए एलाउंसमेंट किया गया था कि दवाई, दूध और फल-सब्जी के अलावा दोपहर दो बजे के बाद अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस तरह शहर में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ करने वाले फल सब्जी के फड़ रेहड़ी और दुकानें खुली रही थी। जबकि उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया था कि आवश्यक वस्तुओं के अलावा प्रदेश में दोपहर दो बजे बाद सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही सांय 7 बजे के बाद कोरोना कफ्र्यू के तहत आम जनमानस भी आपात स्थिति को छोड़कर अपने घरों में रहेंगे। इस संबंध में दैनिक जयन्त के 22 अप्रैल के अंक में प्रकाशित ‘‘कोटद्वार पुलिस प्रशासन ने सब्जी और फल को किया आवश्यक वस्तु में शामिल, बाजार बंद होने के बाद भी उमड़ी रही भीड़’’ शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद से पुलिस हरकत में आई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि बाजार में सब्जी और शराब की दुकानों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से जारी आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आवश्यक वस्तु (दूध और मेडिकल स्टोर) को छोड़कर सब्जी और शराब की दुकानें बंद कराई है। कोरोना गाइडलाइन का पुलिस की ओर से लगातार पालन कराया जा रहा है। उधर, आबकारी निरीक्षक एएस चौहान का कहना है कि मेरे पास शराब की दुकानों को बंद करने का कोई आदेश जिला प्रशासन की ओर से नहीं आया है।