लाउडस्पीकर पर पुलिस-प्रशासन सख्त, दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: धार्मिक स्थालों में तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर पुलिस व प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मुस्लिम व हिंदू संगठनों से लाउडस्पीकर के लिए जारी हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।शनिवार को कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर के लिए मानक तय किए हुए हैं। किसी भी धार्मिक स्थल पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा। कहा कि न्यायालय के आदेश का सभी धर्म के व्यक्तियों को सख्ती से पालन करना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। शहर का माहौल खराब करने वालों पर सख्ती कानूनी कार्रवाई होगी। कहा कि रमजान को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। उन्होंने सभी धर्म के संगठनों से शहर में शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह आदि मौजूद रहे।