रुद्रप्रयाग। त्रियुगीनारायण में अस्पताल के लिए आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशन पर बैठे अंकित गैरोला कि अचानक तबीयत बिगड़ गई। शुगर का स्तर कम होने और लगातार उल्टियां होने पर चिकित्सक ने उन्हें अस्पताल में भर्ती की सलाह दी। जिस पर प्रशासन ने रविवार रात साढ़े नौ बजे बलपूर्वक उन्हें आंदोलन स्थल से उठाकर अस्पताल भर्ती कराया। अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर डा. गुलबहार ने उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सपोर्ट की जरूरत बताई। रात में थाना इंचार्ज सोनप्रयाग योगेंद्र गुसाईं, एसके कुमार, एसएसआई रविंद्र कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बलपूर्वक अंकित गैरोला को एंबुलेंस से अस्पताल ले गए। इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आंदोलन स्थल पर जुट गए। उसी वक्त तीन और लोग महेंद्र सेमवाल, विश्रवा कुर्मंचली और मंगलदीप गैरोला आमरण अनशन पर बैठ गए। ग्रामीणों ने देर रात तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट भी अनशन स्थल पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। कहा कि ग्रामीण अनशन खत्म कर दें और कांग्रेस के सत्ता में आने पर ग्रामीणों की मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में त्रियुगीनारायण अस्पताल को रखा जाएगा। बावजूद ग्रामीण फिर भी अनशन पर डटे हुए हैं। आमरण अनशन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तोषी जगत सिंह रावत, उपप्रधान त्रियुगीनारायण विश्वेश्वरी देवी कर रहे हैं। जबकि संयोजन दिवाकर गैरोला द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर नीतीश गैरोला, रजनीश शर्मा, मीनाक्षी प्रसाद घड़ियाल, सरोज देवी, इंदु देवी, राजकुमार सेमवाल, सर्वेशनंद आदि मौजूद थे।