चुनावी राज्य हरियाणा में पुलिस अलर्ट, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री जवानों की तैनाती
झज्जर , चुनावी राज्य हरियाणा में पुलिस अलर्ट मोड पर है। शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए यहां पैरामिलिट्री जवानों की तैनाती की गई है।हरियाणा के झज्जर जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस उपायुक्त लोकेश कुमार ने बताया कि, चुनाव के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स आ गई है। इनके और जिला पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छह जगहों नाकाबंदी की गई है।लोकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि, चुनाव को शांति और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए जिला पुलिस मुस्तैद है। लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और समय-समय पर नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों व पैरामिलिट्री के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी नाकों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और हर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर भी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पैरामिलिट्री के और जवान भी यहां पहुंच जाएंगे। पुलिस का मकसद अप्रिय घटना को रोकना और चुनाव को शांति से कराना है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में शनिवार को बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर पांच अक्टूबर कर दी है। पहले मतदान एक अक्टूबर को होना था।
जम्मू-कश्मीर में मतदान की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर अभी भी तीन चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार का हवाला देते हुए शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख 8 अक्टूबर कर दी।
000