त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट

Spread the love

हरिद्वार(। एसएसपी ने प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आगामी नवरात्रि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यूकेएसएसएससी परीक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम करने को लेकर समीक्षा की गई। एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय से मिले 42 बिंदुओं पर अमल को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसपी स्तर के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी और सर्किल ऑफिसरों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें। साथ ही रात्रि गश्त, जोनल चेकिंग, ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल बरामदगी, झपटमारी, एनडीपीएस और अन्य आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने को कहा। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार में यूकेएसएसएससी की परीक्षा प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *