पटवारी परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग स्तर से आयोजित हो रही राजस्व उप निरीक्षक (पटवारीध्लेखपाल) परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासन एवं पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर ली है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल मूवेबल स्थिति में रहेगा। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि रविवार 12 फरवरी को हो रही परीक्षा के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न करवाएगी। जनपद के सभी 8 परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। ड्यूटी पर नियुक्त होने वाले सभी पुलिस कार्मिकों को निर्धारित वर्दी में सुबह 8रू45 बजे से पूर्व ड्यूटी से संबंधित परीक्षा केंद्रों में मौजूद होने के निर्देश दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से अपने परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे और चेकिंग आदि में पुलिस का सहयोग करें। कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, ब्लूटूथ डिवाइस, स्कैनर, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्टोरेज डिवाइस, खाद्य पदार्थ, मैग्जीन, किताबें, पेनध्बटन हल कैमरा, पेपर चिट्स, घड़ियां आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चेकिंग के बाद परीक्षा में अनुचित सामग्री पाए जाने पर पुलिस स्तर से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की परिसीमा में धारा 144 लागू की गई है।