पुलिस व बीएसएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च
नई टिहरी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने नगरपालिका देवप्रयाग व ब्लक मुख्यालय हिंडोलाखाल में फ्लैग मार्च किया। पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने टिहरी देवप्रयाग मार्ग स्थित जामणीखाल, अंजनीसैण व जाखणीधार बाजार में भी फ्लैग मार्च किया।
चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा की अगुवाई में पुलिस व बीएसएफ की कंपनी ने नगर पालिका क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सहित कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किये जाने के लिए नगर के बस स्टेशन, शांति बाजार, संगम स्थल, मेन मार्केट, तहसील मुख्यालय आदि में फ्लैग मार्च निकाला गया।
उधर हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल की अगुवाई में पुलिस जवानों ने सशस्त्र बीएसएफ कंपनी के साथ ब्लक मुख्यालय सहित चंद्रवदनी क्षेत्र के मुख्य पड़ाव जामणीखाल तथा टिहरी विधानसभा के अंजनीसैण व तहसील मुख्यालय जाखणीधार के बाजारों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च होते देख क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगो ने जहां मास्क लगाये वहीं सामाजिक दूरी भी बनायी।