जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व ड्रग्स दिवस के उपलक्ष में डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने व आमजन को नशीली दवाओं के उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र्र ंसह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड, लालबत्ती चौराहे पर पहुंची। वहां से झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग होते हुए वापस कोतवाली में पहुंची। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि समाज के लिए ड्रग्स आज बड़ी समस्या है। इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके इसलिए जागरूकता अभियान जरूरी है। महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ विश्व ड्रग दिवस हर साल 26 जून को मनाया जाता है। 26 जून को साप्ताहिक बंदी के कारण सोमवार 28 जून को जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि नशा ही सभी प्रकार के अपराधों की जड़ है। युवा यदि अपने जीवन में कामयाब होना चाहता है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा करने वाला व्यक्ति ही नही, बल्कि उसका पूरा परिवार पतन की ओर बढ़ता चला जाता है। नशा एक ऐसी लत है, जिसे छोड़ना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि नशे से परिवार, संपत्ति और समाज का विनाश होता है। युवा नशे की वजह से अपना करिअर खराब कर रहे हैं। आमजन से किसी भी तरह के नशे की गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की। इस अवसर पर आशीष नेगी, कैडेट विवेक नेगी, ओमन, प्राची असवाल, प्रिया, मुस्कान, सौरभ, आयुष, शुभम, सिमरन, पूजा, रिचा, स्नेहा, कुमकुम, अरुण, मोहम्मद कैफ, साहिल, हर्षित सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।