जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने को लेकर शनिवार को पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पौड़ी में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आमजन को सुरक्षा का अहसास करवाते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का संदेश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि मतदाता बिना किसी डर, भय, लालच और किसी प्रलोभन के निष्पक्ष वोट दे। पैरामिलिट्री के साथ पुलिस सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर रही है। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार न लेने की अपील की जा रही है। पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना व चुनाव के इस महापर्व में आम जनमानस को बेझिझक मतदान के लिए प्रेरित करना है।