पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
जवानों ने कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में कंडोलिया तिराहा, छतरीधार, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस अड्डा पौड़ी, कस्बा प्रेमनगर, माल रोड, कलक्ट्रेट रोड से एजेंसी चौक तक संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। प्रभारी निरीक्षक पौड़ी एनके भट्ट ने बताया कि पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना व चुनाव के इस महापर्व में आम जनमानस को बेझिझक मतदान के लिए प्रेरित करना है। साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव के मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। वहीं असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैंथवाल, अनिल, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *