पुलिस ने वारंटी को हरिद्वार से किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की लैंसडौन पुलिस ने एक वारंटी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया।
लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली कोटद्वार से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त 32 वर्षीय सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व. स्वरूप सिंह निवासी गैंड़ीखाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को गंजीवाली श्यामपुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया है, जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त को न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है। टीम में लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर, कांस्टेबल विनीत कुमार, राहुल फोर, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।