देहरादून। अपरेशन मर्यादा के तहत रायपुर थाना पुलिस ने सौड़ा और मालदेवता क्षेत्रों में नदियों किनारे चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खुले में बैठकर शराब पीते मिले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बीस लोगों का चालान करते हुए नौ हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम ने रविवार शाम दो अलग-अलग टीम बनाकर चेकिंग की गई। दोनों टीमों मालदेवता और सौड़ा क्षेत्र में रेस्टोरेंट, नदी किनारे की चेकिंग की। इस दौरान इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग करते मिले 12 लोग सौंग नदी किनारे से गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा जिन लोगों को चालान किए गए, उन्हें दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी गई। कार्रवाई करने वाली टीम में एसएसआई नवीन जोशी, मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल शामिल रहे।