अवैध शराब तस्करी कर रहे 4 नेपाली युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। प्रचलित चारधाम यात्रा अवधि में अवैध शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में चौकी बसुकेदार पुलिस द्वारा 04 नेपाली युवकों को चेकिंग के दौरान 112 बोतल अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन संख्या यूके 13 टीए 1338 ईको कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। इनके विरुद्घ थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं 60(1)ध्72 में अभियोग पंजीत किया गया। अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण इकराज बम पुत्र श्री प्रेम बम निवासी ग्राम सुनवाड़ा थाना जिला कालीकोट नेपाल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग।भूपेंद्र बधुवाल पुत्र श्री पदम बधुवाल निवासी निवासी ग्राम माणा पाती थाना गमगढ़ी जिला मोगा नेपाल उम्र 21 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग।बादल ठाकुर पुत्र जुम्मा ठाकुर निवासी ग्राम चौकी थाना कालीकोट जिला कालीकोट नेपाल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग। रणजीत सिंह असवाल पुत्र स्व0 फते सिंह असवाल निवासी ग्राम नाला थाना गुप्तकाशी उम्र 40 वर्ष, जिला रुद्रप्रयाग।पुलिस टीम का विवरण अपर उप निरीक्षक जावेद अली ,आरक्षी हरि सिंहहोमगार्ड शिव कुमार,पीआरडी महेश जोशी चौकी बसुकेदार थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा अवधि में अवैध शराब तस्करी के 17 अभियोग पंजीत किये गये हैं, व कुल 650 बोतल शराब की बरामद्गी की गयी है। पुलिस के स्तर से अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय के विरुद्घ निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।