पुलिस ने साइकिल चोर को किया गिरफ्तार
अभियुक्त से चोरी की पांच साइकिल हुई बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोर से पांच साइकिल भी बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बीती शनिवार को वादी बलबीर सिंह रावत पुत्र स्व. गोविन्द सिंह रावत निवासी सिताबपुर, कोटद्वार पौड़ी ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बेटे की ट्यूशन सेंटर जल निगम के पास से साईकिल चोरी कर दी है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नौशाद (पुत्र शमशाद, निवासी जसवंतपुर लुकाधडी, थाना नजीबाबाद, जिला-बिजनौर उत्तर प्रदेश को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड़ से मय 05 चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक जयपार्ल ंसह, आरक्षी चन्द्रपाल, दीपक शामिल थे।