जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नशे के आदी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा करने के लिए चोरी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देहरादून में भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। नशे का आदी होने के चलते आरोपी को उसके घर वालों ने बेदखल कर दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली पौड़ी निवासी शशि मोहन ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर घर से दो मोबाइल फोन, सोने के टॉप्स, चेन व चार हजार की नगदी चोरी कर ली है। बताया कि पुलिस टीम का गठन करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी अभिषेक नेगी को चोरी के माल के साथ कंडोलिया रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक का आदी है। नशे का आदी होने के चलते आरोपी को उसके घर वालों ने बेदखल कर दिया है। बताया कि आरोपी स्मैक पीने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बीते मई में उसने थाना मौहल्ला पौड़ी में चोरी की थी और उस चोरी का कुछ सामान कंडोलिया में झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेदप्रकाश, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन आदि शामिल थे।