जुए खेलने के लिए की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र के एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ है। जबकि, पुलिस चोरी की स्कूटी की भी बरामदगी के प्रयास कर रही है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ खेलता है। जिसके लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
14 अक्टूबर को कोटद्वार निवासी रमेश चंद्र जदली की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के गेट की जाली को काटा और दरवाजे को खोलकर कमरे में घुस गया। बताया कि व्यक्ति कमरे में रखे उनके मोबाइल के साथ ही घर के बाहर रखी स्कूटी को चोरी कर ले गया। बताया कि व्यक्ति ने उनके मोबाइल से आनलाइन अपने खाते में भी बीस हजार रुपये की रकम ट्रांसफर की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कमैरों की जांच करने पर अरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश जनपद हसनपुर ग्राम शेरगढ़ निवासी हिमांशु के रूप में हुई। पुलिस टीम ने हिमांशु को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि वह आनलाइन जुआ खेलता है। जिसमें वह चार लाख रुपये से अधिक की रकम हार चुका है। बताया कि कोटद्वार में रमेश चंद्र जदली के घर पर वह अपने पिता के साथ काम कर रहा था। बताया कि उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से स्कूटी बरामद करने का भी प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *