पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
चम्पावत। बनबसा -पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया मोहन चन्द पुत्र बहादुर चन्द निवासी चूना भट्टा की मोटर साइकिल स्प्लैण्डर यूके03सी2265 की चोरी हो गई थी। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बाइक की छानबीन शुरू कर दी गई।सीसीटीवी फुटेज,आदि की मदद से मलेरिया नाला गढ़ीकोट रोड से आरोपी अमित श्रीवास्तव पुत्र राम सेवक श्रीवास्तव निवासी वार्ड न0 5 झोपड़पट्टी बनबसा को चोरी मोटर साइकिल स्प्लैण्डर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण,एसआई कैलाश चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल,विनोद यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार, जगदीश कन्याल,दिलीप कुमार शामिल थे।