देश छोड़कर भाग रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
-आरोपी ने रिखणीखाल क्षेत्र में गत नौ जून को दराती से कर दी थी मजदूर की हत्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के मुंडियापानी क्षेत्र में गत नौ जून की रात को हुई मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देश छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
रिखणीखाल थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि अरविन्द कुमार निवासी बढ़ापुर, जिला बिजनौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि नौ जून की रात लगभग 11 बजे वन विभाग चौकी मुन्डियापानी, रथुवाढाब में उसके भाई बिट्टू व ठेकेदार भूरे सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपी भूरे सिंह ने बिट्टू पर दराती से हमला कर दिया। जिससे बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही एक टीम जनपद बिजनौर के लिए भी रवाना की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ बिजनौर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने बिजनौर में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो पता चला कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थायी रूप से देश छोड़कर नेपाल भागने की तैयारी कर रहा है। जिस पर पुलिस ने रविवार को जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के वन चौकी विजयसिंहपुर में वनवसा जाने वाली बस का इंतजार करते हुए आरोपी भूरे सिंह निवासी बढ़ापुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।