पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Spread the love

नई टिहरी : नशा और अवैध शराब के खिलाफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में टिहरी पुलिस का धरपकड़ अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। चंबा और नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेजा गया है। चंबा के थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र में दया राम पुत्र मोहन लाल निवासी गैस प्लांट 2डी बीपुरम नई टिहरी को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है। बताया कि नशे के धंधे में लिप्त कई नशा तस्कर पुलिस की रडार पर हें। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि नशा तस्करों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराए। पुलिस टीम में एसआई रवि कुमार, एएसआई भरत कुमार, हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, रोहित, सुबोध नेगी और विजयपाल सिंह शामिल रहे। इधर, नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने कांवड़ियो को चरस बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे चरस की तस्करी करते मंगलवार शाम को आगराखाल में अभियुक्त नीरज बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम धौंत्री उत्तरकाशी को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। बताया कि यह चरस वह कांवड़ मेले में कांवड़ियों को अधिक कीमत में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय, राकेश शर्मा आदि शामिल थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *