पुलिस ने गिरफ्तार किए दो वारंटी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के सख्त निर्देशों के बाद वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिए है। थलीसैंण और लैंसडौन पुलिस ने एक-एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि लैंसडौन पुलिस द्वारा वारंटी शफीक अहमद पुत्र तौफिक अहमद, निवासी कुआंखेडा, जिला अमरोहा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर वारंटी को जेल भेज दिया गया है। वहीं, थलीसैंण पुलिस ने भी वारंटी संदीप कुमार पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम कैन्यूर, थलीसैंण को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेंद्र भंडारी, लैंसडौन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, कांस्टेबल आदित्य गिरी, कयूम खान, देवेंद्र सिंह, नरेश कुमार शामिल थे।