पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गौतमबुद्ध नगर यूपी से गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालयों से जारी गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये है। इसी क्रम में धुमाकोट पुलिस ने एक वांछित वांरटी को गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पौड़ी पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च 2023 को माननीय न्यायालय पौड़ी द्वारा जारी वाद संख्या-24/2022, धारा- 8/20/27/29 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारंटी रमेश सिंह रावत निवासी ग्राम सेरा, पोस्ट स्याल्दे, जनपद अल्मोड़ा को जनपद की धुमाकोट पुलिस द्वारा गत गुरूवार को गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।