जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्ताव ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू 01 नफर वारण्टी बेनीराम पुत्र चुन्नी लाल निवासी गाड़ीघाट, कोटद्वार, जनपद पौडी गढ़वाल सम्बन्धित फौजदारी वाद संख्या 5095/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम जो काफी समय से फरार चल रहे थे, को उसके घर गाडीघाट कोटद्वार से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। वारण्टी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रधुमन नेगी, हेड कांस्टेबल करन यादव शामिल थे।