जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : धुमाकोट पुलिस ने शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में फरार चल रहे वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ कर रही है। धुमाकोट पुलिस ने एमवी एक्ट में आरोपी आजम खान निवासी ग्राम नयागांव तेलपुरा, रामनगर नैनीताल को चौकीखाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और कोर्ट ने उसका वारंट जारी किया था। पुलिस टीम में एएसआई हेमराज पवांर व कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे।